IPL Auction 2020 : Big Player who might go Unsold| वनइंडिया हिंदी

2019-12-19 47

Indian Premiere League season 13 is round the corner and before the mega event of cricket players as well as the fans are ready for the Auction for IPL 2020.

क्रिकेट की दुनिया का सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले सभी को जिस दिन का इंतजार था आखिर कर वो दिन आ ही गया। जी हां हम बात कर हैं आईपीएल ऑक्शन का। आईपीएल सीजन 13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज कोलकाता में होने जा रही है। इस नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने जारी कर दी है। गौर हो इस नीलामी में 971 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमे 713 भारतीय खिलाड़ी और 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ियों को अलग-अलग बेस प्राइस के मुताबिक अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है।